अलीगंज : एक सप्ताह से स्कूल में लगा है ताला,पठन-पाठन ठप - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 6 दिसंबर 2017

अलीगंज : एक सप्ताह से स्कूल में लगा है ताला,पठन-पाठन ठप

Gidhaur.com अलीगंज (जमुई) :-शिक्षा को बढावा देने के लिए सरकार पंचायत स्तर तक विद्यालय संचालित कर रही है, वहीं अलीगंज के दीननगर पंचायत अंतर्गत उ. मध्य विद्यालय नवीनगर में एक ग्रामीण के द्वारा विद्यालय में ताला लटका दिया गया है।
दरअसल, विद्यालय में  29 नवम्बर से आजतक  ताला लगा हुआ है जिसके फलस्वरूप पठन पाठन कार्यक्रम बंद पड़ा हुआ है ।

विद्यालय प्रभारी ने बीईओ से की शिकायत:-
विद्यालय प्रभारी राम स्वारथ पासवान ने लिखित आवेदन देकर बीईओ से  शिकायत किया है।आवेदन में लिखा है कि 29नवम्बर को ही गांव के मो. आलम के द्वारा ताला लगा दिया गया है।प्रभारी ने आवेदन में लिखा है कि आलम के द्वारा विद्यालय में संचालित मीड डे मील में कमीशन का माँग किया जाता है।नही दिये जाने पर इस तरह हरकत किया जा रहा है।पाँच दिनों से विद्यालय  में ताला लगा हुआ है,और शिक्षक विद्यलय आकर पुनः लौट जा रहे हैं। विद्यालय में ताला लगे रहने  से बच्चो के पठन पाठन कार्यक्रम ठप पड़ा हुआ है।

विद्यालय प्रभारी का है कहना :-
विद्यालय प्रभारी ने  बताया कि ग्रामीण आलम के द्वारा विधालय के भवन निर्माण में भी कमीशन की माँग किया गया था। और  नही दिये जाने पर नये भवन मे शिफट करने विभागीय आदेश के बाद भी आज नही करने दिया है।
 
कहना है आलम का :-
वहीं मो आलम ने पुछने पर बताया कि समय से विद्यालय नहीं खुलता है।और समय पर शिक्षक नही आते है।इस कारण परेशान होकर ताला लगा दिया हूँ।

कहते हैं विद्यालय के शिक्षक :-
विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि  विद्यालय भवन में ताला लगे रहने से हम शिक्षकों में उपस्थिति बनाने को लेकर ओहपोह की स्थिति बनी हुई है और उक्त विद्यालय में पठन पाठन का कार्य बाधित है।

क्या कहते हैं प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी :-
   इस संबंध में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम स्वारथ प्रसाद ने बताया कि फिलहाल इस संदर्भ में मुझे जानकारी नही मिली है। शिकायत संज्ञान  में आते ही मामले की त्वरित जांच कराई जायेगी।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 06/12/2017 (बुधवार)
www.gidhaur.com
Edited by- Abhishek Kumar Jha

Post Top Ad -