
Gidhaur.com अलीगंज(जमुई):- जिले के अलीगंज प्रखंड के पुरसंडा पंचायत के गहलौर गांव में माँ दुर्गा मंदिर निर्माण हेतु वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भुमि पूजन कराकर मंदिर का नींव रखा गया।समाजसेवी मसुदन महतो और प्रकाश यादव की अध्यक्षता में ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर निर्माण हेतु भजन कीर्तन कर बड़े ही हर्षोउल्लास के जय माता दी की जयघोष से पुरे गाँव का महौल भक्तिमय बना हुआ है।मसुदन महतो ने बताया कि पुरे गाँव के सहयोग से निर्णय लिया गया कि माँ दुर्गा की मंदिर निर्माण कर हर वर्ष प्रतिमा स्थापित किया जाएगा।पुरे ग्रामीणों के सहयोग से भुमि पूजन विद्वान पंडितों के द्वारा विधि विधान के साथ संपन्न हो गया।मौके पर बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद थे।