![]() |
युद्ध स्तर पर जारी पंडाल का कार्य |
Gidhaur.com (सोनो) :- अगले 25 दिसंबर 2017 सोमवार को सोनो के पैलवाजन गांव के समीप स्थित पुल के पास संत जेवियर्स हाई स्कूल के प्रांगण में होने वाले महाराजा अहिवरन जयंती समारोह को लेकर विशाल पंडाल आदि का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। सोनो बाजार स्थित वैश्य समाज के लोगों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न क्ई अन्य प्रदेशों में रहने वाले समाज के बहुप्रतिष्ठित लोगों के अलावा राजनितिक दलों से जुड़े क्ई प्रमुख लोगों का सोनो की धरती पर पदार्पण हो रहा है। इसके अलावा प्रखंड छात्रों में बसने वाले सभी समाज के लोगों के आने से आयोजित इस जयंती समारोह एक विकराल कार्यक्रम माना जाएगा, तथा प्रखंड में होने वाली किसी भी कार्यक्रम से अव्वल होगा जिससे सोनो प्रखंड के लोग यादगार के रुप में वर्षों तक भुला नहीं पायेंगे।
वैश्य कमेटी सोनो के अध्यक्ष अवधेश बरनवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति से जुड़े सभी सदस्य गण पिछले 15 दिनों पूर्व से ही अपने सारे दैनिक कार्य को छोड़कर समारोह की सफलता के लिए दिन और रात एक किए हुए हैं।
कमिटी के सदस्यों में अध्यक्ष अवधेश बरनवाल के अलावा सचिव विवेक बरनवाल, संचालक विजय बरनवाल, कोषाध्यक्ष रितेश बरनवाल , तथा लेखापाल संजय बरनवाल, पंकज बरनवाल यादि लोग शामिल हैं।
(चन्द्रदेव बरनवाल)
सोनो | 23/12/2017 (शनिवार)
Edited by-Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com
वैश्य कमेटी सोनो के अध्यक्ष अवधेश बरनवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति से जुड़े सभी सदस्य गण पिछले 15 दिनों पूर्व से ही अपने सारे दैनिक कार्य को छोड़कर समारोह की सफलता के लिए दिन और रात एक किए हुए हैं।
कमिटी के सदस्यों में अध्यक्ष अवधेश बरनवाल के अलावा सचिव विवेक बरनवाल, संचालक विजय बरनवाल, कोषाध्यक्ष रितेश बरनवाल , तथा लेखापाल संजय बरनवाल, पंकज बरनवाल यादि लोग शामिल हैं।
(चन्द्रदेव बरनवाल)
सोनो | 23/12/2017 (शनिवार)
Edited by-Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com