Gidhaur.com (अलीगंज, जमुई) : शनिवार को प्रखंड के +2 जनता हाई स्कूल, अलीगंज में स्काउट गाईड का प्रथम सोपान का प्रशिक्षण का समापन हो गया। इस प्रशिक्षण में 60 स्काउट व 72 गाइड का प्रशिक्षण दिया गया।

स्काउट गाइड के जिला सचिव गणेश प्रसाद ने बताया कि यह प्रशिक्षण एक सप्ताह से चल रहा था। जिसमे खेल शिक्षक सह ट्रेनर धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा दिए गए स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से छात्र-छात्राएँ अपने आप को सुरक्षित रखते हुए समाज को सुरक्षित रख सकते है। इस प्रशिक्षण से छात्रों को हर नौकरियों में व अन्य पठन-पाठन व नामांकन कार्य में सहुलियत मिलती है। साथ ही बौद्धिक ज्ञान के साथ शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
मौके पर प्रधानाधयापक नागेशवर प्रसाद,रविकांत कुमार,सुधीर कुमार,अरविंद कुमार,ब्रह्मदेव पासवान ,गोपाल प्रसाद सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति देखी गई।
चन्द्रशेखर सिंह
अलीगंज | 23/12/2017 (शनिवार)
Edited by- Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com
चन्द्रशेखर सिंह
अलीगंज | 23/12/2017 (शनिवार)
Edited by- Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com