आशीर्वाद लेने पूर्व मंत्री के घर पहुंचे राष्ट्रीय पदक विजेता एथेलेटिक्स खिलाड़ी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

आशीर्वाद लेने पूर्व मंत्री के घर पहुंचे राष्ट्रीय पदक विजेता एथेलेटिक्स खिलाड़ी

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : राष्ट्रीय स्तर पर जमुई का नाम रौशन करने वाले जिले के एथेलेटिक्स खिलाड़ी सुदामा कुमार यादव, रौशन कुमार एवं अंजनी कुमारी ने बीते गुरुवार सूबे के पूर्व मंत्री दामोदर रावत के गिद्धौर स्थित आवास पर मुलाक़ात की एवं उनसे आशीर्वाद लिया. यह मुलाक़ात युवा जदयू के प्रदेश महासचिव व पूर्व मंत्री दामोदर रावत के पुत्र राजीव रावत के आग्रह पर हुआ.

पूर्व मन्त्री श्री रावत ने देशभर में जमुई का नाम रौशन करने वाले होनहार एथेलेटिक्स खिलाडियों से मुलाकात कर उन्हें अपनी शुभकामनाएँ दीं एवं मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. बच्चों की खेल प्रतिभा को और निखारने एवं इस दिशा में निरंतर आगे बढ़ने हेतु उन्हें साई सेंटर से जुड़ने के निर्देश दिए ताकि इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएँ मुहैया कराई जा सके. इस मौके पर स्थानीय जदयू के नेता-कार्यकर्त्ता एवं साई सेंटर गिद्धौर के कोच उपस्थित थे.

गिद्धौर      |      04/12/2017, सोमवार

Post Top Ad -