अलीगंज : जर्जर तारों के सहारे हो रही है बिजली आपूर्ति - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

अलीगंज : जर्जर तारों के सहारे हो रही है बिजली आपूर्ति

Gidhaur.com (अलीगंज, जमुई ) : बिजली की बेहतर एवं नियमित आपूर्ति के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रूपये खर्च के बाद भी उपभोक्ताओं की परेशानी कम नही हो रही है। सुविधा के नाम पर जिले भर में आपूर्ति बहाल मे खानापूर्ती हो रही है। थोड़ी सी हवा चलने के बाद घंटों तक बिजली आपूर्ति सेवा बाधित हो जाती है। अलीगंज बाजार में मुख्य मार्ग व गोखुलचक गाँव के किनारे बिजली के तार झुलते नजर आते है। हल्की हवा से झुलते तार के आपस में संपर्क में आते ही आग की चिनगारिया निकल पड़ती है। जिससे लोगों को खतरा का भय बना रहता है। अलीगंज के इसलामनगर गांव की ओर जाने वाले रास्ते में बिजली तार गिरने से एक वृद्ध व जानवर की भी  मौत हो गई थी। ग्रामीण बखोरी पासवान, मुन्ना सिंह, राजेश पासवान, आनंदलाल पाठक आदि ने बताया कि सड़कों व गलियों के बीच झुलते बिजली तार बदलने की माँग किया गया है। लेकिन सिर्फ आज तक आश्वासन के बाद कूछ नही हुआ। झुलते बिजली तार से ग्रामीणों व बाजारवासियो में डर बना हुआ है। जेई आभा कुमारी ने बताया कि तार को ठीक किया जा रहा है और बाजार में कभर तार लगाने का काम किया जा रहा है।

चंद्रशेखर सिंह
अलीगंज, जमुई       |    04/12/2017, सोमवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -