तैयारियां पूरी, खेल मंत्री करेंगे गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

तैयारियां पूरी, खेल मंत्री करेंगे गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : प्रतिवर्ष की तरह बहुप्रतीक्षित गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गिद्धौर के कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। मंगलवार 5 दिसंबर को दिन के डेढ़ बजे टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल एवं युवा विभाग मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबे के पूर्व मंत्री व जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर रावत एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में चकाई विधानसभा के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे। टूर्नामेंट में हैदराबाद, आसनसोल, हरियाणा, बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, केरला, दार्ज़ालिंग की टीमें भाग लेंगी।
उक्त जानकारी आयोजन समिति के सदस्य युवा नेता राजीव रावत ने दी। 
उन्होंने बताया कि पहला मुकाबला 5 दिसंबर को खेला जाएगा एवं 12 दिसम्बर को फाइनल मैच खेला जाएगा। इसके अलावा महिला फुटबॉल टीम का शो मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य अतिथियों के साथ हजारों की संख्या में दर्शकों की भारी भीड़ गिद्धौर के कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में मौजूद रहेगी। 

गिद्धौर      |       04/12/2017, सोमवार

Post Top Ad -