जमुई : धरने पर बैठे व्यवसायी से मिले विधायक विजय प्रकाश,कहा-प्रशासन तो सुनने तक तैयार नहीं - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 13 दिसंबर 2017

जमुई : धरने पर बैठे व्यवसायी से मिले विधायक विजय प्रकाश,कहा-प्रशासन तो सुनने तक तैयार नहीं

Gidhaur.com (जमुई):- जिलाधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार मामले पर विरोध में धरने पर बैठे व्यवसायी से मिलने देर शाम विजय प्रकाश धरनास्थल गांधी पुस्तकालय पहुंचे।  पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद विधायक विजय प्रकाश ने जमुई जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाया। 
राजद नेता सह जमुई विधायक के अनुसार " बीते दिनों जमुई में दो पक्षों में तनाव की घटना प्रशासन की भारी चूक प्रशासन के माध्यम से इस घटना को अंजाम दिया गया " घटना- दुर्घटना के समय हम लगातार फोन पर प्रशासन के संपर्क में थे हमे आने से रोका गया।
मंत्री श्री विजय प्रकाश ने माना :-
*  जमुई जिलाधिकारी का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण 
* पूरी घटना पर हमने चीफ सेक्रेटरी से बात की है और मामले को संज्ञान में दिया है

प्राप्त जानकारी अनुसार, जिलाधिकारी से बात कर उचित कारवाई करने की चीफ सेक्रेटरी से आश्वासन मिला है।
जमुई | 13/12/2017 (बुधवार)
Edited by- Abhishek Kumar Jha

Post Top Ad -