चकाई : सबसे युवा वार्ड सचिव बने साजन, गांव के विकास का लिया संकल्प - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 13 दिसंबर 2017

चकाई : सबसे युवा वार्ड सचिव बने साजन, गांव के विकास का लिया संकल्प

लोगों के साथ सबसे युवा सचिव साजन
Gidhaur.com(चकाई) :- चकाई प्रखंड अंतर्गत बामदह पंचायत के वार्ड नं. सात में वार्ड विकास समिति के गठन हेतु वार्ड सदस्य राधिका देवी की अध्यक्षता मे नावाडीह विद्यालय में वार्ड सभा का आयोजन किया गया। बतौर बामदह पंचायत के मुखिया हनुक बेसरा की उपस्थिति में आयोजित इस वार्ड सभा में समिति के सदस्य का चुनाव किया गया। इस चुनाव में, वार्ड नं 7में सर्वसम्मत्ति से साजन कुमार सिंह को वार्ड सभा क्रियान्वयन प्रबन्धन समिति का सचिव चुना गया। सबसे खास बात यह है कि साजन कुमार काफी युवा है।
साजन कुमार की उम्र महज 23 वर्ष है वह धनराज सिंह महाविद्यालय सिंकदरा से स्नातक की पढ़ाई की पूरी की है। साजन कुमार को सचिव चुने जाने से गांवों के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है तथा उनके समर्थकों ने नवनिर्वाचित सचिव को बधाई दी।
वही साजन कुमार ने कहा कि गांव का विकास करना ही एक हमारा लक्ष्य है. हमे सचिव बनने से युवा युवा वर्ग को फायदा होगा.
मौके पर गीता देवी,अमित कौशिक, मनोहर सिंह, सुरेश दास, कार्तिक दास, भरत दास, रामलखन दास, राजेंद्र दास, मो0कमरुद्दीन, सीताराम दास, संजय दास, शुक्र पंडित,राजेश दास, प्रमोद पासवान,गीता देवी,विनोद दास, रिंकी देवी,मुंशी वर्मा, इम्तियाज आदि लोग सभा में मौजूद थे।
चकाई | 13/12/2017 (बुधवार)

Post Top Ad -