
Gidhaur.com (चकाई) सुधीर कुमार यादव की रिपोर्ट :-
सोमवार को निरीक्षण भवन में चकाई विधायक सावित्री देवी ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत चकाई प्रखंड के रहीमा गांव निवासी संझली हासदा को बीस हजार रुपये का चेक सौपा। मौके पर विधायक ने बीडीओ राजीव रंजन को राशनकार्ड का फार्म प्रखंड मुख्यालय में जमा लेने का निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया की शीघ्र ही फार्म जमा लिया जायेगा।इससे पहले विधायक ने प्रखंड के कपसा,पेटरफरी, मॉडेडीह,गांव जा कर स्थानीय लोगो से मिलकर उनकी समस्या सुनी एवं कई मामलों का निष्पादन किया।

मौके पर राजद नेता विजयशंकर यादव,जानकी यादव,सुरेश राम,चंद्रमा हेम्ब्रम,शिबू पांडेय,सिकन्दर यादव,शिवनारायण यादव,नुन्धन शर्मा, बबलू रावत,विजय गुप्ता,सातो राय, बालमुकुंद राय,राजेन्द्र यादव,लक्ष्मण पंडित,कारू यादव,गौतम कुमार,सातो राय आदि आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Edited by- Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com | 12/12/2017 (मंगलवार)