
Gidhaur.com (News Desk) :- स्थान था गिद्धौर का कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम और मौका था ऑल इंडिया गुलाब रावत
मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का एकमात्र महिला फुटबॉल मैच उड़ीसा एलेवन बनाम
नार्थ फ्रंटियर रेलवे टीम असम के बीच। भीड़ और खेल प्रेमियों के बिच पटा स्टेडियम का नज़ारा कुछ देखते ही बन रहा था|
महिला
फुटबॉल मैच मुकाबले का उद्घाटन जमुई जिलाधिकारी डॉ. कौशल किशोर व पूर्व
मंत्री दामोदर रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

जमुई जिलाधिकारी डॉ. कौशल किशोर व पूर्व
मंत्री दामोदर रावत द्वारा स्कूली बच्चों के साथ मार्च पास्ट करते हुए मंच पर आसीन हुए |

सोमवार को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में देखते ही देखते उड़ीसा एलेवन ने रेल आसम को
3-0 से रौंदते हुए विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। मैच के 33 वें मिनट में
पुन: उड़ीसा टीम की कैप्टन प्यारी खाखा ने एक शानदार गोल दाग कर टीम को 3-0 पर लाकर खड़ा कर दिया। मैदान पर नार्थ फ्रंटियर रेल आसाम की टीम काफी जद्दोजहद के बाद भी खेल के समाप्ति तक एक भी गोल नहीं कर सकी। खेल समाप्ति के उपरांत विजेता एवं उपविजेता टीम टीम को पूर्व मंत्री सह
जदयू प्रदेश अध्यक्ष दामोदर रावत द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर
आयोजन समिति के सदस्य सह जदयू प्रदेश युवा महासचिव राजीव रावत, अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष
अशोक कुमार केशरी , पूर्व चैयरमेन ब्रह्मदेव रावत, जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, प्राइवेट
स्कूल एसोसिएसन के अध्यक्ष लक्ष्मण झा, सचिव सुजीत सक्सेना समेत कई गणमान्य लोगों के अतिरिक्त हज़ारो की संख्या में उपस्थित खेल प्रेमी,. कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम की सोभा बढा रहे थे|
www.gidhaur.com | 11/12/2017 (सोमवार)