![]() |
मौन जुलूस निकालते चैम्बर अॉफ कॉमर्स के सदस्य व व्यवसाय |
Gidhaur.com(जमुई): शहर स्थित गांधी पुस्तकालय परिसर से सोमवार को जमुई चैम्बर अॉफ कॉमर्स की एक सम्मेलन आयोजित की गई। सम्मेलन में शहर के सभी व्यवसायी शामिल हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए चैम्बर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष चन्द्रदेव सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों पक्षों के बीच घटित घटना के दौरान दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन से अधिक निर्दोष व्यवसायी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पिछले दो माह से जेल में बंद हैं और इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी खुले आम घुम रहे हैं। जबकि दोनों पक्षों के लोगों ने आपसी सहमति से सुलह कर लिया है साथ ही दोनों समुदायों के लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ शांति एवं शोहार्दपूर्ण मिलत से रहने का संकल्प लिया। साथ ही इन्हें घटनाओं में जेल में बंद निर्दोष व्यवसायियों को छुड़ाने को लेकर इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसके बाद व्यवसायियों ने मौन जुलूस निकाला।
जुलूस गांधी पुस्तकालय के मैदान से निकलकर महिसोढी पंचमंदिर रोड खैरा मोड़ बोधवन तलाब पुरानी बाजार थाना चौक महराजगंज कचहरी चौक होते समाहरणालय पहुंचे। जिलाधिकारी के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपने के लिए जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे।
मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को देने वाले ज्ञापन में व्यवसायियों ने लिखा कि 30-9से 2-10 तक घटी घटनाओं की जांच सीबीआई से कराने की मांग की तथा इस घटना में जिला प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। साथ ही निर्दोषों को जल्द से जल्द नहीं छोड़ा गया तो जमुई चैम्बर अॉफ कॉमर्स आंदोलन करने को वाध्य होगें।
जुलूस गांधी पुस्तकालय के मैदान से निकलकर महिसोढी पंचमंदिर रोड खैरा मोड़ बोधवन तलाब पुरानी बाजार थाना चौक महराजगंज कचहरी चौक होते समाहरणालय पहुंचे। जिलाधिकारी के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपने के लिए जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे।
मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को देने वाले ज्ञापन में व्यवसायियों ने लिखा कि 30-9से 2-10 तक घटी घटनाओं की जांच सीबीआई से कराने की मांग की तथा इस घटना में जिला प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। साथ ही निर्दोषों को जल्द से जल्द नहीं छोड़ा गया तो जमुई चैम्बर अॉफ कॉमर्स आंदोलन करने को वाध्य होगें।

मौके पर जमुई चैम्बर के सचिव शंकर शाह पूर्व सचिव मोहन प्रसाद राव कोषाध्यक्ष कुंज बिहारी बंका वार्ड आयुक्त मो फिरोज आलम (डीसु) मो गुड्डू मो माजिद बालदेव भगत मो अशरफ अजीत कुमार गोपी खान राजेंद्र शाह ब्रह्मदेव केशरी राजाराम केशरी मो बबलू मो ईमतियाज कृष्णा रावत कन्हैया शाह मो रूस्तम चन्द्रकांत भगत मो जावेद होदा गोपाल कृष्ण दिनेश केशरी लोलो मिंया फकिरा शाह प्रमोद केशरी सहित सैकड़ों व्यवसायी मौजूद थे।
(अर्जुन अरनव)
जमुई | 11/12/2017 (सोमवार)
Edited by-Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com
(अर्जुन अरनव)
जमुई | 11/12/2017 (सोमवार)
Edited by-Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com