Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : रविवार को जमुई के एक निजी होटल के सभागार में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जमुई जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष नीरज साह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे भाजपा जिलाध्यक्ष भाष्कर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत का संकल्प पूरा होता दिख रहा है। नरेंद्र मोदी ने वैश्विक पटल पर भारत को गौरवान्वित करने के साथ कई ऐतिहासिक योजनाओं को लाने का काम किया है।
युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी अनुग्रह नारायण ने कहा कि भाजयुमो जिले भर में प्रत्येक बूथ पर कमल क्लब के द्वारा संयोजक एवं दस कार्यकर्ता तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं की अधिक भागीदारी के कारण ही पूरे देश में भाजपा की जीत हो रही है और कमल खिल रहा है।
जिला प्रभारी सचिन सिंह ने कार्यकर्ताओं से 2019 के लोस एवं 2020 के विस चुनाव को लेकर अभी से तैयार रहने की अपील की। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने बैठक में आए अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी आनंद शेखर, झाझा विधानसभा प्रभारी चंद्रचुड़ साक्षी, जिला महामंत्री विवेक सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डुगडुग सिंह, उपाध्यक्ष वीर विजय विकास सिंह, अमित सिंह, बबलू सिंह, रोहित कुमार, राजीव कुमार, जिला मंत्री नीशि वर्मा, राहुल यादव, रूपक सिंह, कोषाध्यक्ष विनय केशरी, जमुई प्रखंड अध्यक्ष सचिन कुमार, झाझा प्रखंड अध्यक्ष अम्बरीष यादव, कार्यसमिति सदस्य हीरा गुप्ता, नीलेश,सुमन सहित दर्जनों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता सक्रीय रूप से मौजूद थे।
Gidhaur.com | 10/12/2017, रविवार