
Gidhaur.com अलीगंज (जमुई) : इन दिनों जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड में आपूर्ति व्यवस्था बेपटरी होकर चरमरा गया है।प्रखंड में विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से आपूर्ति अनाज की जमकर बंदरबाट किया जा रहा है।और लाभुको को खुलेआम उचे कीमत पर कम अनाज दिया जा रहा है।सरकारी मानक के अनुसार खाध आपूर्ति योजना के तहत प्रति लाभुक को प्रति युनिट पाँच किलो अनाज दो रूप ये गेहूँ व तीन रूपये चावल देना है लेकिन जनवितरण विक्रेता के दारा लाभुको जमकर आर्थिक शोषण किया जाता है।लाभुक मनोज कुमार ,संजय कुमार ,ललिता देवी ,दिनेश सिंह ,आनंदी दास सहित कई लोगों ने बताया कि तीन रूपये गेहूँ व चार रूपये प्रति किलो अनाज डीलर के दारा खुलेआम दिया जाता है।कई लाभुको ने बताया कि इस बाबत आपूर्ति पदाधिकारी से कई बार शिकायत किया गया लेकिन नजर अंदाज कर दिया जाता है शिकायत के बाद जांच की बात कहकर मामला को टालमटोल कर संबंधित डीलर से मामला को हल कर लिया जाता है।डीलर के दारा लाभुको को खुले तौर पर उचे कीमत पर कम अनाज दिया जाता है।दीगर बात है कि इस बात को समबंधित महकमे के अधिकारियों तक इस की जानकारी होती है लेकिन फिर भी लाभुको आर्थिक शोषण किया जाता है।
लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष की सुनिए :-
लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष बखोरी पासवान,युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव महेश सिंह राणा ने बताया कि प्रखंड में आपूर्ति पदाधिकारी की साठगाठ से डीलरों दारा लाभुको को आर्थिक शोषण किया जा रहा है।जब कि सरकार के दारा खाध सुरक्षा योजना के तहत गरीब लोगों को दो रूपये गेहूँ व तीन रूपये चावल लाभुको को उपलब्ध कराना है लेकिन एम ओ की मिलीभगत से लाभुको को आर्थिक शोषण किया जा रहा है।कई डीलरों ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया कि हमलोगों को कमीशन देना पड़ता है। हर महीने संबंधित महकमे के अधिकारी कभी दुकान जाँच के नाम पर तो कभी कापी खोलने के नाम पर आर्थिक शोषण किया जाता है।
कहते हैं एसडीओ
एसडीओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि शिकायतें मिली है जांचकर कार्रवाई किया जाएगा।