Gidhaur.com (सोनो) : महर्षि मेही जयंती के शुभ अवसर पर सत्संग मंदिर बटिया के प्रांगण में बुधवार को 98वीं महर्षि मेही जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर सैकड़ों महिला और पुरुषों ने महर्षि महाराज की चित्र को रथ पर सजाकर भव्य जुलूस निकाला। यह जुलुस मंदिर से निकल कर काली पहाड़ी चौक, बटिया बाजार तथा आदर्श पंचायत दहियारी मोड़ तक जाकर पुनः वापस सत्संग मंदिर पहुंची।
इस दौरान लोग जब तक जग में चांद सितारे, अमर रहे गुरुदेव हमारे। संतमत का घर-घर में प्रचार हो। संत मत का अमर संदेश, घर-घर फैले देश-विदेश इत्यादि का नारा लगाते हुए चल रहे थे। महर्षि मेही धाम मनियारपुर से आये स्वामी निरंजन बाबा, स्वामी साहीशरण बाबा एवं स्वामी युगलानंद बाबा तथा बटिया सत्संग मंदिर के स्वामी अभिषेकानंद बाबा के अलावा बटिया बाजार स्थित होम्योपैथी के स्पेशलिस्ट डॉ. शंभु बरनवाल, ओंकार नाथ बरनवाल, बेलभद्र बरनवाल, दीनदयाल बरनवाल, कपिल बरनवाल, रामशरण बरनवाल सहित सैकड़ों महिला, पुरुष व बच्चे जुलुस में शामिल थे।
(चन्द्रदेव बरनवाल)
सोनो | 20/12/2017 (बुधवार)
Edited by- Abhishek Kumar Jha