Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : नहीं मिलता किरासन तेल, अंधेरे में गुजरती है गरीब की रात


Gidhaur.com अलीगंज (जमुई):-आपूर्ति विभाग के नये आदेश तहत अब सिर्फ खाध सुरक्षा योजना के उपभोक्ताओं को ही किरासन तेल देने के आदेश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानी होने लगी है।किरासन तेल का आवंटन में कटौती किये जाने  से डीलरों के द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित लोगों को किरासन नही दिया जा रहा है।जिससे उन घरों में अंधेरा छाया हुआ है।
बता दें कि वैसे गरीब जिनके घरों में बिजली की सेवा नही है वैसे लोगों के लिए घरों में रौशनी प्रदान करने के लिए एकमात्र साधन किरासन तेल ही है।जिसपर उन लोगो को निर्भर रहना पड़ता है।डीलरों के आवंटन कटने से उपभोक्ताओं को किरासन नही मिल पा रहा है।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 14/12/2017 (गुरूवार)
Edited by-Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ