![]() |
सफ़ाई करते सीआरपीएफ के जवान |
Gidhaur.com(चकाई):- घोरमो स्थित सीआरपीएफ के 215 बी बटालियन के जवानों ने गुरुवार को चकाई मोड़ एवं उसके आसपास के इलाकों में संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया गया। सीआरपीएफ कैंप के सहायक कमाडेंट ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में बडी संख्या में सीआरपीएफ जवान हाथ में कुदाल झाड़ू एवं टोकरी लेकर चकाई मोड़ पहुंचे तथा सफाई अभियान प्रारंभ किया। इस दौरान करीब एक घंटे तक जवानों ने चकाई मोड़ एवं उसके आसपास के कूड़े कचरे व प्लास्टिक को साफ किया एवं स्थानीय लोगों को भी नियमित रूप से सफाई अभियान चलाने का जागरूक किया । मौके पर सीआरपीएफ कैम्प के अवर निरीक्षक ओमप्रकाश ,एएसआई संजय सिंह,साहब सिंह,संजय त्रिपाठी, राम सुजान शर्मा एवं कैम्प के जवान मौजूद थे।
(सुधीर कुमार यादव)
चकाई | 14/12/2017 (गुरूवार)
Edited by- Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com
(सुधीर कुमार यादव)
चकाई | 14/12/2017 (गुरूवार)
Edited by- Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com