Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : शिक्षक संघ की बैठक आयोजित, सातवें वेतन निर्धारण को लेकर जताया हर्ष

Gidhaur.com अलीगंज (जमुई):- जिले के आईटीआई सर्वोदय सतगामा के प्रांगण में गुरुवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जिला सचिव जवाहर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सरकार के उप सचिव शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के पत्रांक 1516 दिनांक 13दिसम्बर 2017 को   सभी जिले के सभी प्रखंड के बीईओ को निर्देशित किया गया है कि 18 दिसम्बर से 23दिसम्बर तक प्रखंड में कैंप लगाकर सातवें वेतन का लाभ सरकार के उप सचिव के निरदेशानुसार दिया जाना है,और कैंप लगाकर नियोजित शिक्षको को सातवें वेतन का निर्धारण कर वेतन देने का निर्देश दिया गया है।जिससे नियोजित शिक्षको ने बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया है।
संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव ने कहा सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षको के समान काम समान वेतन को लेकर टाल मटोल व उपेक्षापूर्ण नीति अपना रही है,जिसको लेकर संघ लगातार संघर्ष जारी रखेगी।

मौके पर  शिक्षक संजय कुमार, विश्वनाथ ठाकुर,उदर कुमार,रंजीत यादव,धीरज कुमार,शंभु यादव ,सतीश चंद्र यादव,प्रमोद कुमार,राजेंद्र दास,प्रदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक उपस्थित थे।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 14/12/2017 (गुरूवार)
Edited by- Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ