Gidhaur.com अलीगंज (जमुई):- बुधवार को जिले के अलीगंज प्रखंड के उप डाक घर में सहायक डाक अधीक्षक निरंजन कुमार चौधरी ने विधिवत उज्ज्वला योजना की वितरण कर शुरुआत किया।कार्यक्रम की शुरुआत के बाद लोगों को बताया कि अब ग्रामीण डाक घर में भी उज्ज्वला वलब योजना के तहत सभी डाक घरों में 70 रुपये की दर प्रति वलब दिया जाना है।और एक लाभुक को एक आधार पर दस वलब दिये जाएंगे।अभी तत्काल सभी प्रखंडो के उप डाक घर में उज्ज्वला वलब योजना के तहत उपलब्ध हैं।उपभोक्ता जब चाहें विधुत बल्ब की खरीददारी कर सकते हैं।सहायक डाक अधीक्षक ने बताया कि डाक घरों में सभी प्रकार के खाता को उपभोक्ता 31 दिसम्बर लिंक करवा लें अन्यथा उनकी खाता कभी भी बंद किया जा सकता है।उज्ज्वला बल्ब योजना की शुरुआत से प्रखंड वासियो में खुशी का महौल है।बल्ब योजना की शुरुआत से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों बीच हर्ष देखा जा रहा है।मौके पर सभी डाकपाल व ग्रामीण डाक सेवक के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 06/12/2017 (बुधवार)
www.gidhaur.com
Edited by-Abhishek Kumar Jha




