
Gidhaur.com(चकाई) :-प्रखंड के प्रसिद्ध शिक्षाविद व विद्वान पंडित गोपाल पांडेय की 12वीं पुण्यतिथि बुधवार को उनके खास चकाई स्थित पैतृक आवास पर समारोहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया तथा उनके बताए पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए उनके अधूरे सपने को पूरा करने का निर्णय लिया।मौके पर जिला पार्षद गोविंद चौधरी ने कहा कि गोपाल बाबू शिक्षक के साथ-साथ विद्वान पंडितों की श्रेणी में गिने जाते थे। उन्होंने एक शिक्षक के रूप में समाज में जो सम्मान पाया वह कम लोगों को ही नसीब होता है। उन्होंने विद्वान पंडित के रूप में भी समाज के बीच हमेशा प्रेरणादायी कार्य किया। इस मौके पर पंडित देवेन्द्र उपाध्याय, समीर पांडेय द्वारा रामायण पाठ सहित विशेष पूजा-अर्चना कराई गई। साथ ही सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। मौके पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, मिथिलेश राय, महेन्द्र सिंह अमित तिवारी, बिधुरंजन पांडेय, साधुशरण राय, निरंजन पांडेय, पंचानंद राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
(सुधीर कुमार)
चकाई | 06/12/2017 (बुधवार)
Edited by-Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com
(सुधीर कुमार)
चकाई | 06/12/2017 (बुधवार)
Edited by-Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com