
Gidhaur.com अलीगंज (जमुई):-रविवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर संघ के जिला सचिव जवाहर प्रसाद यादव के अध्यक्षता में अलीगंज चौक पर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का पुतला दहन किया गया।कार्यक्रम के पूर्व शिक्षकों ने बीआरसी मैदान से जुलूस निकालकर पुरे अलीगंज बाजार का भ्रमण करते हुए चौक पर मुख्यमंञी का पुतला फूका,और जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी किया।जिला सचिव श्री यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी राज्य सरकार समान काम के समान वेतन लागू नही कर रही है,और नियोजित शिक्षकों के साथ दो रंगी नीति अपना रही है।जो नयायोचित नही है।उन्होंने ने कहा कि जब तक सरकार समान काम के समान वेतन व सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी वापस नही लेती है तब तक हम सभी नियोजित शिक्षक संघर्ष जारी रखेंगे,और विवश होकर आन्दोलन करने को बाध्य हो जायेगे।

मौके पर परखंड अध्यक्ष उदय कुमार,विमलेश कुमार,भुवनेश्वर प्रसाद,सतीशचंद्र यादव,भरत यादव,नीलम कुमारी,संजु कुमारी,आशा कुमारी सहित बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित थे।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 24/12/2017 (रविवार)
Edited by - Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 24/12/2017 (रविवार)
Edited by - Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com