क्रिकेट टूर्नामेंट, गंगरा : उद्धघाटन मैच पर रोहिणी टीम का कब्जा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 24 दिसंबर 2017

क्रिकेट टूर्नामेंट, गंगरा : उद्धघाटन मैच पर रोहिणी टीम का कब्जा


[ गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा ] :- शोर-शराबे,और तालियों की गडगडाहट से गूंजता मैदान, हर तरफ उत्सवी माहौल, देश भक्ति गानों से मंत्रमुग्ध होते खिलाड़ी...
कुछ एसा ही नज़ारा  आज  गिद्धौर के गंगरा पंचायत में देखा गया जहां स्थित कोकिलचंद मैदान में जय बाबा कोकिलचंद क्रिकेट टूर्नामेंट गंगरा का उद्धघाटन मैच कटौना बनाम रोहिणी के बीच जबरदस्त रूप में खेला जा रहा था।

आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्धघाटन लोजपा बिहार के युवा प्रदेश महासचिव श्री राष्ट्रदीप सिंह, बिहार प्रमुख महासचिव शम्भू केशरी  द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

फीता काटने के बाद राष्ट्रगान गाया गया और फिर मुख्य अतिथि द्वारा बैट से बाॅल को शॉट मारकर इस उद्धघाटन मैच का आगाज किया गया। 
 
इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर उन्हें अपनी शुभकानाएं देते हुए मंच की ओर आगे बढ़े| 

खेल मैदान में जाने से पहले उद्धघाटन कर्ता श्री सिंह ने गंगरा स्थित बाबा कोकिलचन्द के दर्शन किये|
 कप्तान और टीम लीडर की उपस्थिति में मुख्य एवं वशिष्ट अतिथि द्वारा टाॅस किया गया।
कटौना ने टाॅस जीतकर बैटींग का निर्णय लिया।

 16 ओवर के इस मैच में कुन्दन क्रिकेट क्लब कटौना की टीम 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गये। वहीं रोहिणी की टीम ने 13 ओवर में ही इस उद्धघाटन  मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में 4 विकेट लेने वाले रोहिणी टीम के मोनू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस टूर्नामेंट में चन्द्रमणि सिंह एवं राकेश सिंह ने कमेन्टेटर ; दीपक कुमार ने स्कोरर; तथा राहुल और गौतम ने अंपायर की बेहतरीन भूमिका निभाई ।
इस अवसर पर आयोजन समिति के राघवेन्द्र पाण्डेय, निलेश सिंह, दीपक, राहुल, गुंजन अमित के अलावे सक्रिय भूमिका में कल्याण सिंह, रविराज, के अतिरिक्त सैंकडों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
जानकारी से अवगत करते चलें कि, 2010 से प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का अपना एक अलग ही रूतबा रहा है, जिसमे विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी आकर बाबा कोकिलचंद के धरती पर अपने खेल का जौहर दिखाते हैं|
(न्यूज़ डेस्क)
www.gidhaur.com | 24/12/2017 (रविवार)


Post Top Ad -