Gidhaur.com / सोनो :- बटिया बाजार स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बटिया के प्रांगण में गुरुवार की देर शाम एक बैठक अगले 25 दिसंबर 2017 को सोनो में आयोजित होने वाली महाराजा अहिवरन जयंती समारोह को लेकर बीड़ी मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह गुरूजी दीनदयाल बरनवाल की अध्यक्षता में की गई।
मौके पर उपस्थित झामुमो नेता सह वैश्य समाज के महामंत्री ओंकार नाथ बरनवाल उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री श्री बरनवाल ने कहा कि बटिया बाजार स्थित बरनवाल समाज के सभी लोग अपनी अपनी दुकानें बंद रखें, और सभी अपने अपने बाइक तथा फोर व्हीलर से चलकर सोनो में आयोजित होने वाले महाराजा अहिवरन जयंती समारोह को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि आगामी 25 दिसंबर की सुबह 07 बजे सभी अपने अपने वाहनों पर सवार परिजनों के साथ बटिया बाजार स्थित डाक बंगला परिसर पहुंचेंगें, जहां से एक जुटता का परिचय देते हुए एक साथ कतार बद्ध होकर सोनो के लिए प्रस्थान किया जायेगा।
श्री दीनयाल बरनवाल ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बटिया बाजार से सभी अपने अपने वाहनों को क्रमस: 100 मोटर साइकिल तथा 1 दर्जन से अधिक फोर व्हीलर पर सवार होकर सभी बरनवाल समाज के लोग अगले 25 दिसंबर को होने वाली भगवान अहिवरन जयंती समारोह में भाग लेंगें।
इस बैठक में व्यापार संघ के अध्यक्ष नंदलाल बरनवाल,सचिव देवानंद बरनवाल तथा समाज सेवीयों में बेलभद्र बरनवाल, मदन बरनवाल, लल्लू बरनवाल, मोहन बरनवाल, गोपाल बरनवाल, राजू बरनवाल तथा नव युवक संघ के रोहित कुमार, दीपक कुमार, सुबोध कुमार , मोनु कुमार ,अभिषेक कुमार ,अविनाश कुमार , निखील कुमार, सोनु कुमार,जीतेंद्र कुमार सहित सैंकड़ो लोग शामिल थे।
(चन्द्रदेव बरनवाल)
सोनो | 22/12/2017(शुक्रवार)
Edited by - Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com
मौके पर उपस्थित झामुमो नेता सह वैश्य समाज के महामंत्री ओंकार नाथ बरनवाल उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री श्री बरनवाल ने कहा कि बटिया बाजार स्थित बरनवाल समाज के सभी लोग अपनी अपनी दुकानें बंद रखें, और सभी अपने अपने बाइक तथा फोर व्हीलर से चलकर सोनो में आयोजित होने वाले महाराजा अहिवरन जयंती समारोह को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि आगामी 25 दिसंबर की सुबह 07 बजे सभी अपने अपने वाहनों पर सवार परिजनों के साथ बटिया बाजार स्थित डाक बंगला परिसर पहुंचेंगें, जहां से एक जुटता का परिचय देते हुए एक साथ कतार बद्ध होकर सोनो के लिए प्रस्थान किया जायेगा।
श्री दीनयाल बरनवाल ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बटिया बाजार से सभी अपने अपने वाहनों को क्रमस: 100 मोटर साइकिल तथा 1 दर्जन से अधिक फोर व्हीलर पर सवार होकर सभी बरनवाल समाज के लोग अगले 25 दिसंबर को होने वाली भगवान अहिवरन जयंती समारोह में भाग लेंगें।
इस बैठक में व्यापार संघ के अध्यक्ष नंदलाल बरनवाल,सचिव देवानंद बरनवाल तथा समाज सेवीयों में बेलभद्र बरनवाल, मदन बरनवाल, लल्लू बरनवाल, मोहन बरनवाल, गोपाल बरनवाल, राजू बरनवाल तथा नव युवक संघ के रोहित कुमार, दीपक कुमार, सुबोध कुमार , मोनु कुमार ,अभिषेक कुमार ,अविनाश कुमार , निखील कुमार, सोनु कुमार,जीतेंद्र कुमार सहित सैंकड़ो लोग शामिल थे।
(चन्द्रदेव बरनवाल)
सोनो | 22/12/2017(शुक्रवार)
Edited by - Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com