
[Gidhaur.com | अभिषेक कुमार झा]:- गिद्धौर वासियों का केक के तरफ बढ़ता हुआ रूझान इस बात की ओर इसारा कर रहा
था कि क्रिसमस अब किसी विशेष जाति या समुदाय का पर्व नहीं बल्कि अब गिद्धौर
जैसे इलाके में रह रहे नवयुवक भी इस त्योहार का आनंद केक बांटकर लेने लग
गए हैं।
ईसाइयों का नववर्ष और क्रिसमस में महज 48 घन्टे ही शेष रह गए हैं। क्रिसमस को लेकर चहल पहल से चहकता गिद्धौर बाजार में शुक्रवार की संध्या केक दुकानों पर गिद्धौर वासी केक का ऑर्डर देते नजर आए।

गिद्धौर के गणपति स्वीट्स, संजय पान दुकान,राजा केक सेन्टर एन्ड जेनेरल स्टोर्स, हलचल पान दुकान आदि प्रतिष्ठित दुकानों में आकर्षक व स्वादिष्ट केक का स्टाॅक अपने ग्राहकों के स्वागत में उत्सुक है। वहीं क्रिसमस और नववर्ष को लेकर इन प्रतिष्ठित दुकानों में गिद्धौर वासी अपने अपने कोनसेप्ट से केक का ऑर्डर देते नजर आए। बस कुछ ही घंटों में गिद्धौर के युवा वर्ग विभिन्न वेराइटी के केक का आनंद लेते नज़र आएंगे|
www.gidhaur.com | 23/12/2017 (शनिवार)