आंतरिक सुरक्षा सलाहकार ने किया चकाई सीआरपीएफ कैम्प का दौरा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017

आंतरिक सुरक्षा सलाहकार ने किया चकाई सीआरपीएफ कैम्प का दौरा

Gidhaur.com (चकाई) : भारत के आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार ने शुक्रवार को चकाई प्रखंड के घोरमो सीआरपीएफ कैम्प 215 का दौरा किया। दिन के लगभग 2 बजे सेना के चौपर से कैम्प परिसर पहुचे श्री कुमार को स्थानीय पदाधिकारीयों ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान सुरक्षा सलाहकार ने पुलिस पदाधिकारियों से जानकारी ली तथा बिहार-झारखंड के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की। लगभग एक घंटे तक श्री कुमार बैठक करने के बाद संबंधित पदाधिकारियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाये जानेवाले अभियान के संबंध में कई अहम जानकारी व आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक के संबंध में पूछे जाने के बारे में कोई पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज करते रहे। बताया जाता है कि बैठक में श्री कुमार ने सीआरपीएफ द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जनता का विश्वास हासिल कर उन्हें रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने पर जोर दिया। बैठक में सीआरपीएफ के आईजी संजय लक्खड़, डीआईजी एचएस मल्ल, महिला कमांडेंट करुणा राज, नवादा एएसपी कुमार आलोक, झारखंड सीआरपीएफ रांची के कमांडेंट रविशंकर सिंह, गिरिडीह एएसपी अभियान दीपक कुमार, कमांडेंट अमरेश कुमार, हेमंत कुमार, संजय चौधरी, झाझा डीएसपी भस्कार रंजन, चकाई प्रभारी थानाध्यक्ष रोहित गुप्ता आदि मौजूद थे।

सुधीर कुमार यादव
चकाई     |      22/12/2017, शुक्रवार

Post Top Ad -