पटना : सफलता के आशा की किरण है यह संस्थान व इसके निदेशक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 17 नवंबर 2017

पटना : सफलता के आशा की किरण है यह संस्थान व इसके निदेशक

Gidhaur.com (पटना) : आज के अर्थवादी युग में जहा एक तरफ पैसे के पीछे सारी दुनिया भाग रही है वही बिहार कि राजधानी पटना में एक ऐसे युवा भी है जो उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद कोचिंग संचालन के क्षेत्र में पैसा कमाने के लिए नही बल्कि गरीब छात्रों के सपने साकार करने में लगे है. इनके यहाँ से महज ग्यारह रुपये की गुरु दक्षिणा में हजारो छात्र विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ में सफलता प्राप्त कर चुके है. हम बात कर रहे है पटना के नयाटोला गोपाल मार्किट अवस्थित एम. सिविल सर्विसेस संस्थान की. इसके संचालक मुन्ना जी वर्ष 2002 से न्यू पाटलिपुत्रा और एम. सिविल सर्विसेस नामक दो निजी कोचिंग संस्थानों का सफलता पूर्वक संचालन कर रहे है. इनके संस्थान में सिविल सर्विसेस से लेकर अन्य सरकारी नौकरी की भी तैयारी करवाई जाती है. मूल रूप से नवादा जिले के निवासी शिक्षाविद हरी प्रसाद जी, जो बाल भारती मध्य विद्यालय स्टेशन रोड नवादा के प्रधानाध्यापक है, के पुत्र मुन्ना जी की माता श्रीमती सीता देवी धर्म परायण महिला है. दो भाई व दो बहनों के परिवार में सबसे छोटे मुन्ना बचपन से ही पढने में कुशाग्र बुद्धि थे.

प्राम्भिक शिक्षा नवादा व कॉलेज की पढाई पटना के ए. एन. कॉलेज से पूरा करने वाले मुन्ना जी पीएचडी कर रहे है. इन्होंने सॉफ्टवेयर इनजीनियरिंग की भी पढाई की है. गुरु डॉ. एम. रहमान के साथ मिल कर इन्होने एक ऐसे अभियान की शुरुआत की जो आज एक आन्दोलन बन गया है. बिहार दरोगा परीक्षा में इनके संस्थान से 1400 छात्र एक साथ सफल हुए. सिविल सेवा में भी दर्ज़नो छात्रों ने सफलता का परचम फहराया. गरीब असहाय छात्रों के लिए इनके संस्थान में महज ग्यारह रुपये की गुरु दक्षिणा ली जाती है. कई राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से सम्मानित मुन्ना जी की सहजता उन्हें भीड़ से अलग करती है. अपने माता-पिता और पत्नी को वो अपने प्रेरक मानते है और गुरु डॉ एम रहमान को आन्दोलन के प्रणेता .

(अनूप नारायण)
पटना      |      17/11/2017, शुक्रवार

Post Top Ad -