
ग्लोबल भजन कार्यक्रम का उद्घाटन सत्य साईं संगठन के जमुई जिलाध्यक्ष डॉ. रामसेवक पासवान द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ. पासवान ने अपने सम्बोधन में कहा कि हरेक युग में हरि भजन की धार्मिक महत्ता रही है। भजन के माध्यम से भक्त का भगवान से सीधा संबंध बन जाता है। भजन भक्त को भगवान से जोड़ता ही नहीं बल्कि इससे भक्त की आध्यात्मिक उन्नति होती है। साथ ही मानसिक व आत्मिक शांति प्राप्त होती है।
24 घंटों का अखण्ड ग्लोबल भजन कार्यक्रम अगले दिन रविवार की शाम 6 बजे समाप्त हुआ। समापन कार्यक्रम में श्री सत्य साईं संगठन जमालपुर के साईं भक्त जे. के. प्रसाद ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आदि काल से हरेक युगों में भजन की अलग-अलग विधि रही है लेकिन कलयुग में श्री सत्य साईं बाबा ने इसे मानव जाति के लिए काफी सुगम मार्ग दिखाते हुए इसकी आवश्यकता पर जोर दिया है।
परिवार के सभी लोगों के साथ सप्ताह में एक दिन भजन करने से जहां परिवार में सुख व शांति बनी रहती है। सामूहिक रूप से किया गया भजन समाज की सेवा के समान होता है। उन्होंने कहा कि श्री सत्य साईं बाबा द्वारा गणेश वंदना के साथ प्रारंभ भजन में सर्वधर्म भजन की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। इससे समाज के सभी जाति, धर्म व वर्गो में एकता, भाईचारा व धार्मिक निष्ठा मजबूत हो रहा है।
स्वीटी साईं, मेघा सिन्हा, श्वेता सिन्हा, ओम जी सहित दर्जनों गायकों की भजन मण्डली ने 24 घंटों तक एक से एक भजन प्रस्तुत कर सभी को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। सुमधुर आवाजों में कानों में घुलते हरी भजन ने माहौल को भक्तिमय कर दिया।
इस अवसर पर सोहन जी, ओम जी, महावीर प्रसाद, सोनो से भाष्कर सिंह, सत्य साईं सेवा समिति गिद्धौर के संयोजक बलराम साव, मुन्ना जी, योगेश कुमार, रोहित कुमार सहित जिला भर के सैंकड़ों साईं भक्तो ने भाग लिया।