Breaking News

6/recent/ticker-posts

रतनपुर : क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिया अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय


Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को गिद्धौर के रतनपुर स्थित माँ दुर्गा मंदिर के प्रांगण में स्थानीय प्रोग्रेस कोचिंग सेंटर द्वारा जिलास्तरीय इंटर लेवल क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 112 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान शिवनंदन तथा अजित (गुगुलडीह), द्वितीय स्थान सतीश तथा गुलशन (बुकार) एवं तृतीय स्थान शशि तथा पवन (गिद्धौर) की जोड़ी को प्राप्त हुआ।
इस प्रतियोगिता में शीर्ष 9 फाइनलिस्ट को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में मंच संचालन की भूमिका प्रोग्रेस कोचिंग सेंटर के निदेशक सोनू तिवारी ने निभाई जबकि क्विज़ मास्टर की भूमिका क्रमशः सोनू तिवारी, अभिषेक सर एवं आत्मानंद तिवारी ने निभाई।
जज की भूमिका में अशोक सर एवं राजीव रंजन सर थे। स्कोरर के रूप में विकास दुबे एवं देवानंद तिवारी ने अपनी भूमिका निभाई तथा अन्य सहयोगी के रूप में प्रभात तिवारी, नंदलाल पाठक, सोनू सिंह एवं उत्तम सिंह ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर रतनपुर पंचायत के मुखिया राजेश सिंह, अशोक फिजिक्स जोन के निदेशक अशोक सर, प्रोग्रेस कोचिंग सेंटर के निदेशक सोनू तिवारी, कम्पलीट केमिस्ट्री क्लासेज के निदेशक अभिषेक सर, फ्रेंकलिन कोचिंग सेन्टर के निदेशक धनराज सर, राजीव रंजन, देवानंद तिवारी, विकास दुबे, आत्मानंद तिवारी, प्रभात तिवारी व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया। इस जिलास्तरीय इंटर लेवल क्विज़ प्रतियोगिता के प्रायोजक अशोक फिजिक्स जोन, जमुई तथा कम्पलीट केमिस्ट्री क्लासेज, जमुई थे।

(सुशान्त साईं सुन्दरम)
गिद्धौर     |     17/11/2017, शुक्रवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ