Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : स्वास्थ्य सेवा से वंचित हैं महादलित समुदाय के लोग

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय से महज 200 मीटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल से 500 मीटर की दूरी पर अवस्थित राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे पतसंडा पंचायत के महादलित टोला में आज तक न ही कोई स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया और न ही किसी भी संक्रमित बीमारी की जानकारी स्वास्थ्य विभाग कर्मियों द्वारा इन महादलितों दी गई है। स्वास्थ्य महकमें के एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से ही डायरिया, मलेरिया, चेचक, खसरा, डेंगू जैसे गंभीर बीमारियों केे प्रति महादलितों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। स्थिति यह है कि बदलते मौसम के कारण व स्वच्छता से अनभिज्ञ पतसंडा पंचायत के महादलित टोला के निवासी डायरिया के प्रकोप से काल के गाल में समा रहे है। अगर स्वास्थ्य विभाग का प्रखंड में यही हाल रहा तो पुरा प्रखंड डायरिया की चपेट में आ जायेगा। 

बता दें की कुछ दिन पूर्व ही इस महादलित टोला में डायरिया की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई थी। इस मामले पर दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, मुझे ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार से इस बात की जानकारी मिली। उक्त महादलित टोला में मेडिकल टीम भेज कर स्थिति का अवलोकन करते हुए समुचित स्वास्थ्य सुविधा महादलितों को उपलबध करा दी जायेगी।

गिद्धौर     |      17/11/2017, शुक्रवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ