Gidhaur.com (अलीगंज) :- बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य वयापी आह्वान पर शनिवार को जमुई जिला मुख्यालय कचहरी चौक अभय सिंह स्मारक स्थल पर संघ के जिला सचिव जवाहर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में नियोजित शिक्षको ने समान काम समान वेतन सहित अन्य माँगो के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।धरना को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की शिक्षा व शिक्षक नीतियों के कारण शिक्षा व्यवस्था कमजोर होती जा रही है।शिक्षकों को पाँच माह से वेतन नही मिल पाया है।और सुबे की सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दावा एक दिखावा बनकर रह गया है।बच्चो को किताब तक नही मिल पा रहा है।जबकि शैक्षणिक सञ छ माह पार करने जा रही है।संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षको के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।उपाध्यक्ष राजेंद्र दास ने कहा कि नियोजित शिक्षको के साथ राज्य सरकार दो रंगी नीति कर रही है जो न्यायोचित नही है।समान काम के बदले समान वेतन सभी कर्मियों को देने का फैसला माननीय सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट भी दे चुकी है।फिर भी सरकार की मनमानी चरम पर है।अगर सरकार समान काम के समान वेतन व अन्य माँगो को लागु नही करते है तो सभी नियोजित शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य हो जायेगे।और विधान सभा का घेराव करेंगे।मौके पर कई शिक्षकों ने राज्य सरकार के शिक्षा नीतियों व नियोजित शिक्षको के साथ सौतेला व्यवहार पर जमकर बरसे।मौके पर शिक्षक संजय कुमार,विश्वनाथ ठाकुर,विमलेश कुमार विभू,अनिल रविदास,रंजीत यादव,विनय दास ,अजय पासवान,नीलम कुमारी,आरती कुमारी,प्रदीप आर्य,जयप्रकाश यादव,नंदकिशोर यादव,सतीश चंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक/ शिक्षिका उपस्थित थे।
शनिवार, 4 नवंबर 2017
अलीगंज : माँगो को लेकर नियोजित शिक्षको ने किया धरना प्रदर्शन
Tags
# शिक्षा

About Abhishek Kumar Jha
शिक्षा
Tags
शिक्षा
Author Details
gidhaur.com is a leading portal in the vernacular online space. Launched in 2016, gidhaur.com is the fastest growing Hindi news & information publishing portal in Gidhaur (a block headquarter in the district Jamui of Bihar) and focuses on delivering around the clock local, national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle, and astrology. As per Google Analytics, gidhaur.com gets 3Million+ Unique Visitors every month.