Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : बाल दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत भवन परिसर में स्थानीय प्रोग्रेस कोचिंग सेंटर द्वारा पेयर क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में इस वर्ष जो भी छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं अथवा जो इस वर्ष इंटरमीडिएट में पढ़ाई कर रहे हैं, वैसे प्रतिभागी जोड़े के रूप में भाग ले सकते हैं।
प्रति जोड़ा प्रवेश शुल्क 30 रुपये है एवं छात्राओं के लिए निःशुल्क है। पेयर क्विज़ प्रतियोगिता से सम्बंधित विशेष जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी आयोजकों के निम्न पर संपर्क कर सकते हैं - 8877804943, 9123187612, 7463957381, 9709032139 कार्यक्रम के प्रायोजक अशोक फिजिक्स जोन, जमुई एवं कम्पलीट केमिस्ट्री क्लासेज, जमुई हैं।