अलीगंज : धरना प्रदर्शन की सफलता को ले बैठक आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 2 नवंबर 2017

अलीगंज : धरना प्रदर्शन की सफलता को ले बैठक आयोजित

Gidhaur.com अलीगंज (जमुई) :- गुरूवार को अलीगंज प्रखंड के बीआर सी के प्रांगण में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक जिला सचिव जवाहर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि संघ के आह्वान पर 4नवम्बर को जिला मुख्यालय में अपनी माँगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।जिसमें प्रखंड के सभी  नियोजित शिक्षको से अपील है कि आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जमुई आकर एकजुटता का परिचय दें।उन्होंने ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट ने भी सभी कर्मचारियों को समान काम के बदले समान वेतन देने का ऐतिहासिक फैसला दिया है।लेकिन सरकार के दोरंगी नीति के कारण बिहार में नियोजित शिक्षको के साथ उपेक्षापूर्ण रवैया अपनायी जा रही है।अगर सरकार नियोजित शिक्षको को समान काम  के बदले समान वेतन नही देती है जब  तक  हम सभी नियोजित शिक्षकों का संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में  धरना प्रदर्शन की सफलता को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।मौके पर संघ के प्रखंड संयोजक विमलेश कुमार विभू,सचिव संजय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार, उपाध्यक्ष गया प्रसाद,कोषाध्यक्ष विश्वनाथ ठाकुर,संयुक्त सचिव अजय पासवान,भरत यादव,मिडिया प्रभारी सतीश चंद्र यादव,राकेश  कुमार,अनवारूल हक,रंजीत यादव,भुवनेश्वर प्रसाद ;भोला जी सहित बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 02/11/2017 (गुरूवार)
www.gidhaur.com

Post Top Ad -