Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : जोश, जूनून, जज़्बा, शोर और तालियों की गड़गड़ाहट के लिए तैयार हो जाइये। जहाँ सिर्फ लोगों का उत्साह-उन्माद और भारी भीड़ चरम पर होगा, ऐसे नज़ारे का दीदार करने का मौका जल्द ही आपको मिलने वाला है। गिद्धौर की धरती पर फुटबॉल के महाकुम्भ के आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम खेल मैदान में आगामी 5 दिसंबर से गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का वृहद आयोजन किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी गिद्धौर की धरती पर फुटबॉल को किक लगाते नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों को विदेशी खिलाड़ियों के रोमांचक खेल प्रदर्शन भी देखने को मिलेंगे। मुख्यतः कई टीमों में 2 से 3 विदेशी मूल के खिलाड़ी भी शामिल होते हैं। जिनमें अधिकतर नाइजीरिया के होते हैं।
टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जायेगा। जिसमें झांकी और मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि का स्वागत एवं खिलाडियों का परिचय लिया जायेगा। इस दौरान प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। बता दें कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट का लुत्फ़ उठाने के लिए विभिन्न कार्यक्षेत्रों से नामी-गिरामी हस्तियां भी कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम मैदान में एकत्रित होते हैं।
लगभग एक दशक से प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट गिद्धौर सहित जिलाभर के लोगों के जीवन का एक अहम् हिस्सा हो गया है। फुटबॉल प्रेमी दर्शक वर्षभर इसके आयोजन का इन्तजार करते हैं और इस टूर्नामेंट के दौरान जमकर लुत्फ़ उठाते हैं। इस टूर्नामेंट में गिद्धौर की स्थानीय युवक क्लब की फुटबॉल टीम भी शामिल होती है। गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के भव्य आयोजन को लेकर आयोजन समिति द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।
इस टूर्नामेंट का आयोजन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व गिद्धौर निवासी दामोदर रावत के सौजन्य से प्रतिवर्ष कराया जाया है। इस वर्ष आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में केरल, उड़ीसा, कोलकाता, दार्जिलिंग, नेपाल, सिक्किम, पटना, गिद्धौर, हरियाणा एवं पंजाब की टीमें भाग लेंगी।