
Gidhaur.com (बटिया / सोनो) : जमुई सांसद चिराग पासवान गुरुवार को बटिया बाजार स्थित नव निर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में पहुंचे, जहां पर उन्होंने मंदिर समिति के लोगों द्वारा आहूत एक कार्यक्रम को संबोधित किया एवं आदर्श पंचायत दहियारी में विकास की जानकारी ली। झा० मु ० मो ० नेता ओंकार नाथ बरनवाल के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम में श्री पासवान ने जहां मंदिर की विकास के लिए एक लाख रुपए का चेक मंदिर समिति के लोगों को सौंपा वहीं बिजली की समस्याओं को लेकर बटिया बाजार में स्ट्रीट लाईट लगाने की स्थानीय लोगों की मांग एवं झा० मु० मो० नेता ओंकार नाथ बरनवाल की पहल पर स्वीकृति प्रदान की गई। उक्त मांग की स्वीकृति प्रदान की घोषणा से लोगों ने जिन्दाबाद के नारे भी लगाए। इसके अलावा बाबा झुमराज धाम मंदिर के समीप एक हाई मास्ट लाईट तथा अति शीध्र एक विवाह भवण निर्माण कराने की घोषणा सांसद ने की। सांसद के इस घोषणा से गाँव में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है|
(चन्द्रदेव बरनवाल)
सोनो | 09/11/2017 (गुरूवार)
(चन्द्रदेव बरनवाल)
सोनो | 09/11/2017 (गुरूवार)