राज्यपाल से मिले अधिवक्ता अमित, जमुई की समस्या से कराया अवगत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 9 नवंबर 2017

राज्यपाल से मिले अधिवक्ता अमित, जमुई की समस्या से कराया अवगत

Gidhaur.com (न्यूज डेस्क) : जरा सोचिए, क्या नजारा होगा उस बंद कमरे की जहां सजा काट रहे कैदियों की जिन्दगी जद्दोजहद में है। बात हो रही है जमुई कारामंडल की, यहां बंदियों को जेल से लेकर कोर्ट हाजत तक मूलभूत सुविधा मुहैया करवाने तथा वर्तमान में क्षमता से अधिक कैदियां होने के कारण उन्हें दोनों स्थानों पर भेड़-बकरियों के तरह रख कर मानवाधिकार को तार-तार होना पड़ता है।  इस आलोक में युवा अधिवक्ता अमित कुमार ने माननीय उच्च न्यायालय पटना मे जनहित याचिका दायर कर रखी है। अब इन्होंने बिहार के महामहिम राज्यपाल से मिलकर इसके निदान का अनुरोध किया, जिसके प्रतिक्रिया स्वरूप महामहिम द्वारा सामाधान का सकारात्मक आश्वासन दिया गया है।
राजभवन में अपने मित्र, शिक्षक शशिचन्द्र गुप्ता, एवं मार्बल व्यवसायी राजीव सिंह के साथ अधिवक्ता अमित कुमार ने लगभग आधे घन्टे तक महामहिम से जमुई की विशेषता एवं समस्या से उन्हें अवगत कराया। शिक्षक गुप्ता ने महामहिम को मुख्यालय की आबादी 2 लाख से अधिक होने के बावजूद मात्र एक कन्या उच्च विद्यालय तथा एक भी सरकारी महाविद्यालय नहीं होने के कारण, बालिकाओं हो रही समस्याओं से भी रूबरू कराया।
वहीं मार्बल व्यवसायी सह समाजसेवी राजीव सिंह ने रामकृष्ण गौशाला के भूमि अतिक्रमण को भी हटवाने का अनुरोध किया।
राजभवन में अधिवक्ता अमित ने महामहिम श्री सत्यपाल मल्लिक को पुष्प गुच्छ एवं 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के कसौटी पत्थर को स्मृति चिन्ह के स्वरूप में भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।
वहीं उपस्थित अधिवक्ता अमित कुमार के साथ उनके मित्रगणों ने भी उन्हें गिद्धेश्वर मंदिर एवं मां काली का रजत स्मृति चिन्ह समर्पित करते हुए, जमुई वासियों के ओर से उन्हें जमुई परिभ्रमण हेतु आमंत्रित भी किया, जिसके प्रतिउत्तर में महामहिम राज्यपाल ने अपनी सहमति भी दे दी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, महामहिम राज्यपाल के विशेष कार्य पदाधिकारी संजय कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जिले की समस्याओं के निदान के लिए आग्रह किया है। जिलाधिकारी को भेजे पत्र में जमुई जेल में क्षमता से अधिक कैदियों को रखे जाने पर भी चिन्ता जताई है और नियमानुसार कार्रवाई कर समस्या समाधान करने की बात कही गई है।
विदित हो कि, महामहिम श्री मल्लिक ने चारों समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देश भी जारी कर दिया है।
बताते चलें, अधिवक्ता अमित के इस सराहनीय पहल से लोगों ने उन्हें साधुवाद का हकदार बताया है। हलांकि, राज्यपाल महोदय के इस सक्रिय गतिविधि से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जमुई कारामंडल, शैक्षणिक धारा एवं गौशाला के दिन जल्द ही बहुरेगें।
www.gidhaur.com | 09/11/2017 (गुरूवार)

Post Top Ad -