सोनो : मुखिया प्रतिनिधि द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 11 नवंबर 2017

सोनो : मुखिया प्रतिनिधि द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

Gidhaur.com (सोनो) :- शनिवार को आदर्श पंचायत दहियारी के बटिया बाजार स्थित जय बाबा झुमराज नामक खेल के मैदान में  स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार पासवान के द्वारा ए० पी० एल० की तर्ज पर डी० पी० एल० क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बटिया बाजार स्थित 215 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार एवं  ढोंढरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू नेता संजय मंडल शामिल होते हुए खिलाड़ियों का हौसला बुलंद किया,और पहली बार बैट और बाॅलिंग कर खेल का शुभारंभ हुआ।
आज की खेल का शुभारंभ पंजाब बनाम चेन्नई की टीम के साथ आरंभ की गई,जिसमें पहली पाली में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया, और खेल की शुरुआत आरम्भ की गई। जिसमें पंजाब की टीम ने 12 ओवर में अपना 07 विकेट खोकर  कुल 101 रन बना लिए, जबाबी कार्रवाई में चेन्नई की टीम ने सभी 12 ओवर की गेंदों को खेलते हुए 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

इस खेल में पंजाब की टीम ने कुल 15 रनों की बढ़त बनाते हुए मेच जीत गया और टीम के भागीरथ कुमार सिंह को मैन ऑफ दा मैच घोषित किया गया, जिसने 01 विकेट लेते हुए टोटल 29 रन बना लिए। दुसरी पाली के खेल में हैदराबाद बनाम मुम्बई के बीच खेला गया,जिसमें मुम्बई की टीम ने सभी 12 ओवर की गेंदों को खेलते हुए मात्र 41 रन बनाकर आल आउट हो गई, जिसके जबाब में हैदराबाद की टीम ने मात्र 06 ओवर में ही 42 रन बनाकर मैच जीत गया। इस खेल में टीम के बिनोद कुमार पासवान को मैन ऑफ दा मैच घोषित किया गया, जिसने अकेले 05 विकेट लेकर अपने टीम का नाम रौशन कर दिया। इस खेल में कमेंटेटर के रूप में हरी कुमार यादव अहम भूमिका निभाते हुए खेल की समाप्ति तक डटे रहे।
इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि बलराम मंडल, श्याम पेरा गांव निवासी जदयू प्रखंड अध्यक्ष अयोध्या मंडल, दहियारी गांव निवासी  ग्रामीण भारत विकास मंच के सचिव विनोद मंडल एवं सदस्य रामचंद्र मंडल, सुचित ठाकुर, 07 नंबर वार्ड के वार्ड सदस्य श्याम बरनवाल, 05 नंबर वार्ड के वार्ड सदस्य राजेंद्र पासवान के अलावा सैंकड़ों की संख्या में मौजूद खेल प्रेमी इस दिलचस्प क्रिकेट टूर्नामेंट का लुप्त उठाते नज़र आये।
(चन्द्रदेव बरनवाल)
सोनो | 11/11/2017 (शनिवार)
www.gidhaur.com

Post Top Ad -