Gidhaur.com (न्यूज डेस्क):- अब तक सात निश्चय योजना के तहत गली -नली का कार्य प्रारम्भ नही हुआ है जोकि सबसे दुखद बात है सरकार मुखिया और वार्ड सदस्यों को आपस में लडाने कि काम कि है और लडाकर इस पर नीतीश कुमार ना जाने क्यों चुपी साध बैठे है यह बहुत बड़ी सवाल है।
उक्त बातें रविवार को गिद्धौर पंच मंदिर के प्रांगण में जिला स्तरीय वार्ड महासंघ के एक जिलास्तरीय बैठक के दौरान प्रखण्ड वार्ड संघ गिद्धौर के सचिव डब्लू पंडित ने कही।
गिद्धौर पंच मंदिर में आयोजित उक्त बेठक जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।आयोजित बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से वार्ड सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिये उक्त बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया कि सात निश्चय योजना के तहत वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबन्ध समिति के खाता में पंचायत से राशि नही भेजने के विरोद्ध में 13 नम्बर को जिला मुख्यालय एक दिवसीय धरना देकर जिला अधिकारी महोदय जी को ज्ञापन सौंप दिया जायेगा अगर उसके बाद भी माँग नही पुरी हुई तो 13 नम्बर के बाद जिला के सभी वार्ड सदस्यगण सामूहिक पद परित्याग करेंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने 13 नम्बर को जिला में धरना को सफल बनाने के लिये जिला के सभी वार्ड सदस्य भाग लेंने की अपील की।
उक्त बातें रविवार को गिद्धौर पंच मंदिर के प्रांगण में जिला स्तरीय वार्ड महासंघ के एक जिलास्तरीय बैठक के दौरान प्रखण्ड वार्ड संघ गिद्धौर के सचिव डब्लू पंडित ने कही।
गिद्धौर पंच मंदिर में आयोजित उक्त बेठक जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।आयोजित बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से वार्ड सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिये उक्त बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया कि सात निश्चय योजना के तहत वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबन्ध समिति के खाता में पंचायत से राशि नही भेजने के विरोद्ध में 13 नम्बर को जिला मुख्यालय एक दिवसीय धरना देकर जिला अधिकारी महोदय जी को ज्ञापन सौंप दिया जायेगा अगर उसके बाद भी माँग नही पुरी हुई तो 13 नम्बर के बाद जिला के सभी वार्ड सदस्यगण सामूहिक पद परित्याग करेंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने 13 नम्बर को जिला में धरना को सफल बनाने के लिये जिला के सभी वार्ड सदस्य भाग लेंने की अपील की।

आयोजित इस बैठक में, उपाध्यक्ष कार्तिक पासवान गिद्धौर से प्रखण्ड वार्ड संघ के सचिव डब्लू पंडित, समाजसेवी पप्पू कुमार सिकंदरा प्रखंड से प्रताप सिंह, सरबील कुमार सिंह, झाझा से प्रखण्ड अध्य्क्ष संजीव कुमार तांती, , कोषाध्यक्ष सत्यनारायण तूरी, उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार रावत ,मुश्ताक अंसारी,मनोहर सिंह, बरहट से प्रखण्ड सचिव संजीव कुमार मंडल,जानी मांझी के अलावे कोषाध्यक्ष गणेश यादव, प्रखण्ड सचिव ललन कुमार मंडल ,आसीन हुसैन सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
(अभिषेक कुमार झा)
www.gidhaur.com | 05/11/2017,रविवार