Gidhaur.com(सोनो) :- पैरा मटिहाना प्रिमियर लिग का फाइनल मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रायल चैलेंजर बेंगलोर के बीच खेला गया। जिसमें पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बेंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.5 गेंद खेलकर 106 रन बनाकर आल आउट हो गया , जबाबी कार्रवाई में रन का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने कुल 88 रन बनाकर आल आउट हो गया। बेंगलोर की टीम ने यह फाइनल मुकाबला 17 रनों की बढ़त बनाकर जीत हासिल की।
मैन ऑफ दा मैच मन्नू कुमार को चुना गया जिसने कुल 05 विकेट लेकर 05 रन बनाए। पी० पी० एल० का मैन ऑफ दा सिरिज मन्नू कुमार को चुना गया। पुरा पी० पी० एल० का सबसे ज्यादा रन बनाने का सिरिज पेम को चुना गया तथा पुरा पी० पी० एल० में सबसे ज्यादा विकेट लेने का सिरिज मन्नू को ही चुना गया। इस खेल में मुख्य अतिथि के रूप में आई चकाई विधायिका सावित्री देवी ने खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते हुए अपने हाथों से ट्राफी प्रदान की।
बताते चलें कि आई० पी० एल० की तर्ज पर पैरा मटिहाना हाय स्कूल के मेदान में खेले गए ( पी० पी० एल० ) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजक ढोंढरी पंचायत के मुखिया प्रति निधि सह जदयू नेता संजय मंडल ने सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। घंटों तक बैठकर इस रोमांचक मुकाबले को देखकर बिधाईका सावित्री देवी ने कहा कि अगले वर्ष इस खेल के मैदान को चार दिवारी के साथ अति रोचक मेदान बनाया जायेगा। भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए क्ई खिलाड़ियों को किमती बेट देकर सम्मानित किया। इस रोमांचक मुकाबले को देखने राजद नेता बिजय शंकर यादव , दहियारी पंचायत के मुखिया प्रति निधि संतोष कुमार पासवान, पैरा मटिहाना पंचायत के मुखिया प्रति निधि सुधीर सिंह तथा सरपंच प्रतिनिधि मो० मकबुल अंशारी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, जदयू जिला सचिव अयोध्या मंडल, राजद प्रखंड अध्यक्ष रियासत हसन, समाज सेवी बीना देवी, पैक्स अध्यक्ष बिनोद कुमार रंजन, बेलंबा पंचायत के मुखिया प्रति निधि मो० नैयाज अंशारी के अलावा दर्जनों प्रमुख लोगों सहित हजारों दर्शक उपस्थित थे।
मैन ऑफ दा मैच मन्नू कुमार को चुना गया जिसने कुल 05 विकेट लेकर 05 रन बनाए। पी० पी० एल० का मैन ऑफ दा सिरिज मन्नू कुमार को चुना गया। पुरा पी० पी० एल० का सबसे ज्यादा रन बनाने का सिरिज पेम को चुना गया तथा पुरा पी० पी० एल० में सबसे ज्यादा विकेट लेने का सिरिज मन्नू को ही चुना गया। इस खेल में मुख्य अतिथि के रूप में आई चकाई विधायिका सावित्री देवी ने खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते हुए अपने हाथों से ट्राफी प्रदान की।
बताते चलें कि आई० पी० एल० की तर्ज पर पैरा मटिहाना हाय स्कूल के मेदान में खेले गए ( पी० पी० एल० ) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजक ढोंढरी पंचायत के मुखिया प्रति निधि सह जदयू नेता संजय मंडल ने सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। घंटों तक बैठकर इस रोमांचक मुकाबले को देखकर बिधाईका सावित्री देवी ने कहा कि अगले वर्ष इस खेल के मैदान को चार दिवारी के साथ अति रोचक मेदान बनाया जायेगा। भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए क्ई खिलाड़ियों को किमती बेट देकर सम्मानित किया। इस रोमांचक मुकाबले को देखने राजद नेता बिजय शंकर यादव , दहियारी पंचायत के मुखिया प्रति निधि संतोष कुमार पासवान, पैरा मटिहाना पंचायत के मुखिया प्रति निधि सुधीर सिंह तथा सरपंच प्रतिनिधि मो० मकबुल अंशारी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, जदयू जिला सचिव अयोध्या मंडल, राजद प्रखंड अध्यक्ष रियासत हसन, समाज सेवी बीना देवी, पैक्स अध्यक्ष बिनोद कुमार रंजन, बेलंबा पंचायत के मुखिया प्रति निधि मो० नैयाज अंशारी के अलावा दर्जनों प्रमुख लोगों सहित हजारों दर्शक उपस्थित थे।