Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : बीते गुरुवार की संध्या अचानक मौसम का मिजाज बदलने से शुरू हुई बारिश ने शनिवार को विराम लिया। लगातार तीन दिनों तक हुए बारिश से गिद्धौर बाजार में भीषण कीचड एवं जलजमाव की स्थिति बन गई है। लार्ड मिंटो टावर चौक से राजमहल एवं सार्वजनिक पुस्तकालय जाने वाली सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो गई है। इन रास्तों में कीचड़ होने के वजह से वाहनों का निकलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। यहाँ केवल गड्ढे ही नहीं हैं बल्कि सड़कें कीचड़ से पूरी तरह सनी हुई है।
कीचड़ रहने से छठव्रतियों को होगी परेशानी
वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती इस कीचडमय सड़क से गुजरने वाले छठव्रतियों एवं छठ का डाला उठाने वाले श्रद्धालुओं को है, जो इसी रास्ते से होकर छठ घाट तक जाएँगें। विदित हो कि, गिद्धौर बाजार की ओर से गई मुख्य सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 333 के रूप में चिन्हित है, जहाँ जलजमाव का यह आलम है कि थोड़ी सी बारिश होने पर भी मुख्य मार्ग सहित बाजार में पानी जमा हो जाता है।
वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती इस कीचडमय सड़क से गुजरने वाले छठव्रतियों एवं छठ का डाला उठाने वाले श्रद्धालुओं को है, जो इसी रास्ते से होकर छठ घाट तक जाएँगें। विदित हो कि, गिद्धौर बाजार की ओर से गई मुख्य सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 333 के रूप में चिन्हित है, जहाँ जलजमाव का यह आलम है कि थोड़ी सी बारिश होने पर भी मुख्य मार्ग सहित बाजार में पानी जमा हो जाता है।
निष्क्रिय है प्रतिनिधियों की गतिविधियाँ
बताते चलें कि, एक ओर जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि, सत्ताधीश एवं उच्च ओहदों पर विराजमान गणमान्य इस संदर्भ में मूकदर्शक बने हुए हैं, वहीं दूसरी ओर गिद्धौरवासी इस कीचडमय सड़क की समस्या का हल निकालने की आस लगाए हुए हैं ताकि घर से छठ घाट तक का सफर सुलभ हो सके।
अभिषेक कुमार झा
गिद्धौर | 23/10/2017, सोमवार
www.gidhaur.com