Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : झाझा के चित्रांश महापरिवार द्वारा पुराणी बाजार के कायस्थ टोला में आयोजित भगवान चित्रगुप्त की पूजा रविवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गई। दो दिनों तक पूजा पंडाल में भक्ति और आस्था की गंगोत्री बहती रही। जिसमें श्रद्धालु डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करते रहे। शनिवार को प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना के साथ पूजा की शुरुआत हुई जो रविवार को पूजन, हवन और आरती के साथ संपन्न की गई।
पूजा कार्यक्रम में शामिल होने वाले कायस्थ परिवार के सदस्यों को समाज की एकता और अखंडता के लिए धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में अर्णव सिन्हा, प्रेम सिन्हा, आकाश सिन्हा सहित चित्रांश महापरिवार के अनेक लोग उपस्थित थे।
Gidhaur.com | 23/10/2017, सोमवार