सारण-प्रमंडल के मेधावी छात्रों को एलीट दे रहा 5 लाख का सहयोग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017

सारण-प्रमंडल के मेधावी छात्रों को एलीट दे रहा 5 लाख का सहयोग

Gidhaur.com (पटना) : इंजीनियरिंग और मेडिकल-प्रवेश परीक्षाओं में अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के लिये प्रसिद्ध पटना के एलिट इन्स्टिच्युट ने मेधा-प्रोत्साहन के अंतर्गत छात्रों को पचास लाख की छात्रवृत्ति की घोषणा की है, जिसका दस प्रतिशत सारण प्रमंडल को मिलेगा.

नवंबर में करें आवेदन
एलिट इंस्टिच्युट के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि एलिट टैलेंट-सपोर्ट एक्जामिनेशन (ETSE) द्वारा चयनित छात्रों को यह स्कॉलरशिप संस्थान के ज्ञानोदय-योजना कार्यक्रम के अंतर्गत दी जायेगी, जिसका आवेदन-फार्म एलिट इन्स्टिच्युट के पटना (बोरिंग रोड) स्थित कार्यालय से इच्छुक छात्र-छात्राएं प्राप्त कर सकते हैं, जो सारण प्रमंडल में नवंबर 2017 से मिलना प्रारंभ हो जायेगा.
इस फॉर्म का आवेदन-शुल्क मात्र 200 रुपया है, जिसके साथ दो पासपोर्ट-साइज़ का फोटोग्राफ और आधार-कार्ड की कॉपी संलग्न करके संस्थान के कार्यालय में जमा करनी है.
तीन कोर्स के तहत लिया जायेगा नामांकन
संस्थान के निदेशक ने बताया कि ETSE द्वारा प्रतिभाशाली छात्रों का चयन करके उन्हें चैलेंजर ग्रुप के तौर पर कोचिंग दी जायेगी, जिसमें एलिट के तीन कोर्स- फाऊंडेशन-कोर्स, इंटिग्रेटेड-कोर्स और टारगेट-कोर्स में नामांकन लिया जायेगा.

मात्र 45 बच्चों का होता है प्रत्येक बैच
गौरतलब है कि एलिट इंस्टिच्युट अपने प्रत्येक-कोर्स के लिये प्रत्येक बैच में मात्र 45 बच्चों का क्लास-रुम प्रोग्राम रखता है, जिससे बच्चों के पढाई और उनके विकास पर सही तरीके से ध्यान रखा जा सके. यही कारण है कि इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश-परीक्षाओं में एलिट का रिजल्ट बेहतर होता रहा है. छपरा मे नवंबर माह में संस्थान के द्वारा विशेष विशेषज्ञों द्वारा छात्रों की कैरियर काउंसिलिंग भी की जाएगी, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों से पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी विषयों पर परिचर्चा होगी.

(अनूप नारायण)
पटना     |     24/10/2017, सोमवार

Post Top Ad -