Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : आस्था का महापर्व छठ को लेकर गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य सभी गांव में छठ घाटों की सफाई का अभियान जोर-शोर से चलाया गया। इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों, आयोजकों एवं समाजसेवियों द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई करवाई गई। तथा यदाकदा छठ घाटों पर जमा कचडों को ट्रैक्टरों में भरकर दूर फेंकवाया गया।
छठ पर्व को लेकर पूजा समिति के सदस्यों, आयोजकों एवं समाजसेवियों द्वारा हर हाल में गिद्धौर के विभिन्न छठ घाटों को साफ-सुथरा कराने का काम करवाया गया। इस दौरान छठ घाट तक जाने वाले रास्तों की भी मरम्मत करवाई गई है। घाटों पर रौशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है एवं कई हेलोजेन लाइट्स लगाये गए हैं।
इसके अलावा छठ घाट जाने वाले विभिन्न रास्तों की भी साफ-सफाई करवाई गई ताकि छठ व्रतियों को छठ घाट तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
युवाओं ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं पंचायत व प्रखंड के जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने भी छठ घाट की सफाई में अपना योगदान दिया।
गिद्धौर | 24/10/2017, मंगलवार