Gidhaur.com (गिद्धौर) : प्रखंड के सभी पंचायतों में आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को नहाय-खाय (कद्दू-भात) से आरंभ हुआ। इस दिन कद्दू की सब्जी खाने का विशेष महत्व है। गिद्धौर के छठ व्रतियों ने नदी में स्नान एवं पूजा-पाठ करने के बाद अरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया। यहां बता दें कि आस्था के इस पर्व में नहाय-खाय का प्रसाद बनाने में सेंधा नमक और शुद्ध घी का प्रयोग किया जाता है। बुधवार को व्रती सूर्यास्त के बाद खरना करेंगे। खरना में गुड़ की खीर का प्रसाद बनाया जाता है। प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत व्रतियों द्वारा 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा।

उसके एक दिन बाद गुरूवार को व्रती सूप व दउरा में फल, ठेकुआ व नारियल आदि फल रख पानी में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। फिर उसके अहले सुबह शनिवार को व्रती उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद अन्न-जल ग्रहण करेंगे। आने वाले 48 घंटों में गिद्धौर के विभिन्न छठ घाटों पर, आस्था का सैलाब देखने को मिलेगा।
गिद्धौर | 24/10/2017, मंगलवार