बटिया : हाथों में कुदाल और टोकरी लेकर जवानों ने की छठ घाटों की सफाई - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 25 अक्टूबर 2017

बटिया : हाथों में कुदाल और टोकरी लेकर जवानों ने की छठ घाटों की सफाई

घाट की सफाई करते लोग

Gidhaur.com (सोनो) :-  215 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल बटिया के जवानों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदूयो का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर मंगलवार को बाबा झुमराज मंदिर के निकट बह रहे कपटी नदी घाट की सफाई स्थानीय लोगों के संयुक्त सहयोग से किया गया। इस मौके पर सभी जवानों ने अपने अपने हाथों में लिए कुदाल और टोकरी से कई घंटों तक सफाई की तथा उक्त नदी में जमा कचड़ा एवं घास को हटाकर छठ व्रतियों के सुविधा  अनुसार घाट बनाए। मौके पर उपस्थित कमांडर निरिक्षक राय सिंह ने सफाई अभियान में शामिल जवानों तथा स्थानीय लोगों का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि हमारे जवान विभिन्न करी राज्यों से होने के उपरांत भी इस महापर्व को उत्साह पुर्वक देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घंटों तक सफाई करते हुए घाट का निर्माण किया है। सफाई के दौरान केम्प कमांडर राय सिंह के साथ दर्जनों जवानों के अलावा स्थानीय लोगों में दहियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार पासवान , डाक्टर धीरज कुमार, दिलीप पासवान यादि लोग शामिल थे।
वहीं इसके दूसरी ओर बटिया बाजार स्थित मोदी टोला घाट की सफाई समाज सेवी लल्लू बरनवाल के द्वारा किया गया, इस घाट पर वर्षो पुर्व से जमे कचरे व घास यादि सफाई करते हुये जे० सी० बी० वाहन के द्वारा भव्य घाट का निर्माण किया गया है। बताया जाता है कि उक्त घाट की सफाई पिछले 6  वर्षो  से  लल्लू कुमार बरनवाल के द्वारा ही किया जाता है।सफाई के दौरान लल्लू बरनवाल के साथ बिनोद बरनवाल, आशिष बरनवाल, प्रमोद बरनवाल, कल्लू पासवान तथा रणजीत बरनवाल आदि लोगों ने भरपूर सहयोग दिया।
(चंद्रदेव बरनवाल)
सोनो | 24/10/2017 (मंगलवार)
www.gidhaur.com

Post Top Ad -