रक्षाबंधन संपन्न : रेशम की डोरी से बहनों ने भाई को बांधा प्यार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 8 अगस्त 2017

रक्षाबंधन संपन्न : रेशम की डोरी से बहनों ने भाई को बांधा प्यार

भाई-बहन के आपसी प्रेम, स्नेह और परस्पर विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से संपन्न हुआ। रेशम के कच्चे धागों से हमारे देश की संस्कृति का बहुत ही पुराना रिश्ता है।

इसी रिश्ते को निभाते हुए गिद्धौर समेत प्रखंड भर में आज रक्षाबंधन का स्नेहिक त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। 
 इस बार गिद्धौर भी दिखा हाईटेक
बाजार की मंहगाई, मोलभाव, और समय की किल्लत से दूर अब एक क्लिक पर भाई के लिए राखी, तिलक की थाली और बहनों के लिए खास उपहार खरीदे जा रहे हैं। रक्षाबंधन में खरीदारी का ऑनलाइन बाजार गर्म हो चुका है।

रक्षा बंधन से कुछ दिन पूर्व ही गिद्धौर पोस्ट ऑफिस में विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के पार्सल बहन के हाथों मे सुपुर्द होने को तैयार थे।

यह दर्शाता है कि गिद्धौर जैसे कस्बाई जगहों पर भी समय के साथ ऑनलाइन बाजार हर त्योहार पर हावी होता जा रहा है। वहीं लोगों के लिए भी समय निकालकर खरीदारी करने के बजाय एक ऑर्डर पर सामान मंगाना आसान विकल्प है।

गिद्धौर के युवाओं की मानें तो ऑनलाइन खरीदारी में जहां उन्हें बेहतर विकल्प और ऑफर मिल रहे हैं, वहीं घर बैठे सामान आसानी से मिल जाता है। 
गिद्धौर मे नहीं हुई चायनीज राखियों की बिक्री

इस रक्षा बंधन गिद्धौर मे चाइनीज राखी के बहिष्कार का भी असर देखा गया। लोगों ने चाइनीज राखी की जगह धागे से बनी परंपरागत भारतीय राखियों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। 

गिद्धौर बाजार रहा गुलजार
गिद्धौर के विभिन्न मिठाई दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही। सोमवार दोपहर 2 बजे भीड़ से गिद्धौर बाजार गुलजार दिखा।


राखी के पर्व की दीवानगी का नजारा ऐसा रहा कि लोग कड़कड़ाती धूप में भी अपनी सूनी कलाइयो को आबाद करने के होड़ मे नजर आये।

दो दिन से गिद्धौर टावर चौक के पास लगे राखी के छोटी स्टाल्स एवं राखी की दुकानों पर बड़ी भीड़ रही। मन में बस राखी और मिठाई खरीदने की तमन्ना लिए हर पंचायत से लोग वाहनों को बाजारों मे दौड़ा रहे थे।

जिससे गिद्धौर में कुछ देर तक चौक-चौराहा जाम से जूझता रहा और यातायात व्यवस्था भीड़ के आगे धड़ाम हो गई। 


(विशेष कवरेज - अभिषेक कुमार झा)
गिद्धौर    |     08/08/2017, मंगलवार 
www.gidhaur.com

Post Top Ad -