दिग्विजय सिंह का सपना रह गया अधूरा, नहीं हो सका गिद्धौर रेलवे स्टेशन का उद्धार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 7 अगस्त 2017

दिग्विजय सिंह का सपना रह गया अधूरा, नहीं हो सका गिद्धौर रेलवे स्टेशन का उद्धार

इस तस्वीर पर थोड़ा गौर फरमाइएगा। यह तस्वीर उस स्टेशन वाली सड़क का है जिस स्टेशन के सौन्दर्यकरण का ख्वाब स्व. दिग्विजय सिंह (दादा) ने देखा था। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं दानापुर रेल प्रमंडल अंतर्गत पड़ने वाले गिद्धौर रेलवे स्टेशन की, जहाँ की कीचड़युक्त सड़क प्रतिदिन किसी न किसी हादसे को आमंत्रण देते रहती है। कभी गाड़ियों के पहिये फंस जाते हैं तो कभी लोग इस कीचड़ से भरी सड़क में गिर जाते हैं।   
प्रखंड प्रमुख ने सौंपा ज्ञापन

गिद्धौर रेलवे स्टेशन परिसर कीचड़ युक्त तालाब मे परिवर्तित हो जाने से गिद्धौरवासियों को हो रहे  विकट समस्या को देखते हुए जमुई जिला प्रखंड प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष व गिद्धौर प्रखंड प्रमुख शंभु कुमार केशरी ने डीआरएम दानापुर रेलवे डिवीजन के नाम से गिद्धौर रेलवे स्टेशन प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा। श्री केशरी ने इस आवेदन में डीआरएम महोदय से अविलंब स्टेशन परिसर की सड़क को बनवाने की मांग की है।


दादा के निधन के बाद, मौन है प्रबंधन
अवगत करते चलें कि, गिद्धौर रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य आरंभ कराने का बीड़ा पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह (दादा) ने अपने मंत्रित्वकाल में उठाया था।  गिद्धौर को एक आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप मे देखना उनका सपना था। लेकिन उनके आकस्मिक निधन के बाद संबंधित अधिकारियो की कार्यशैली में जैसे लकवा मार गया और सभी योजनाएं धरी रह गई। 

यदि गिद्धौर रेलवे स्टेशन एवं इसके सड़क की हालत दिन-प्रतिदिन और अधिक बिगड़ती चली गयी एवं इन समस्याओं के मामले से बेखबर रेल विभाग के आलाधिकारी इसी तरह मूकदर्शक बने रह गए तो स्व. दिग्विजय सिंह के ख्वाब कभी मुकम्मल नहीं हो सकेंगे।


(अभिषेक कुमार झा)
गिद्धौर    |    07/08/2017, सोमवार 
www.gidhaur.com

Post Top Ad -