बेगूसराय : डीआईजी विकास वैभव ने किया ज़ोपो मोबाइल लांच - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 8 अगस्त 2017

बेगूसराय : डीआईजी विकास वैभव ने किया ज़ोपो मोबाइल लांच

Gidhaur.com - बेगूसराय | सोना जागेश्वर काम्प्लेक्स स्थित शुभम्स मेस्सर्स जवाहर लाल भारद्वाज ज़ोपो डिस्ट्रीब्यूटर कार्यालय में फीता काटकर ज़ोपो मोबाइल का लांच भागलपुर व मुंगेर क्षेत्र के डीआईजी विकास वैभव, एएसपी राजेश, ज़ोपो डिस्ट्रीब्यूटर शुभम भारद्वाज, अलेक्सिया के निदेशक डॉक्टर धीरज शांडिल्य, समाजसेवी जवाहर जी, साईकल यात्रा एक विचार के ओम प्रकाश, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज, संत जोसफ के निदेशक अभिषेक सिंह इत्यादि ने किया।मौके पर डीआईजी विकास वैभव ने कहा कि इस डिस्ट्रीब्यूटरशिप के बाद जिले में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा। ज़ोपो के डिस्ट्रीब्यूटर शुभम भारद्वाज ने कहा कि ज़ोपो मोबाइल बिहार में आज सबसे पहले बेगूसराय में लांच किया गया। इस मोबाइल की खासियत है कि एक साल तक अगर फ़ोन में कोई भी दिक्कत हुई तो इसे ठीक करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है, नया मोबाइल तुरन्त मिल जायेगा। मौके पर ज़ोपो के एएम गौरव, नगर थानाध्यक्ष अली साबरी, सुमित भारद्वाज, शुभम, डॉ राहुल, अजय, कृष्णदेव झा, मुहम्मद सहाबुद्दीन इत्यादि मौजूद थे।

मौके पर साईकल यात्रा एक विचार के सदस्यों ने विकास वैभव को पौधा उपहार स्वरूप दिया।

(अनूप नारायण)
gidhaur.com | 08/08/2017, मंगलवार

Post Top Ad -