
Gidhaur.com - गिद्धौर | बरसात की इस उमस भरी गर्मी मे बिजली की आंख मिचौली से दिन भर गिद्धौर के लोग परेशान रहते हैं। गिद्धौर समेत इसके ग्रामीण इलाकों में गुल हुई बिजली की अनियमितता स्थानीय लोगों पर सीतम ढा रही है। बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था से हलकान गिद्धौर के बिजली उपभोक्ताओं ने विभागीय अकर्मण्यता व लापरवाही को जिम्मेवार बताते हुए कहा कि हमलोंगो को बगैर सूचना के घंटों बिजली गुल हो जाती है। विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था हम गिद्धौरवासियों को आए दिन देखने को मिलते रहती है। दिन हो या रात कब बिजली चली जाएगी कहना मुश्किल है। अनियमित बिजली आपूर्ति से बच्चों की पढाई के साथ साथ घरेलू कार्य से लेकर पेशेवर कार्य भी बाधित रहते है।
बताते चलें कि इधर कुछ दिनों से, प्रखंड समेत पूरे जिले में बिजली की स्थति मे काफी सुधार आई है लेकिन एक दो दिन से बिजली में अनियमिता से गिद्धौरवासियों को परेशानियां बढ गयीं हैं। परन्तु इस तथ्य से बेखबर बिजली विभाग के अधिकारीयों की इस दिशा में कोई खास पहल नहीं देखी जा रही है।
(अभिषेक कुमार झा)
गिद्धौर | 10/08/2017, गुरुवार
www.gidhaur.com
(अभिषेक कुमार झा)
गिद्धौर | 10/08/2017, गुरुवार
www.gidhaur.com