
Gidhaur.com - बनझुलिया | गुरुवार को गिद्धौर के बनझुलिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों को किर्मी से बचाव के लिए अल्बेंडाज़ोल खिलाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह प्रखण्ड वार्ड संघ के सचिव डब्लू पंडित ने बच्चों को अल्बेंडाज़ोल की गोली खिलाकर की। इसके बाद विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को भी गोली खिलाया गया। इस अवसर पर बिध्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार राम, शारीरिक शिक्षक अनिल कुमार मिश्र, शिक्षक सुनील कुमार झा,विभा कुमारी, टोला सेवक नारायण भुईंया,रसोइया गणपत रावत, उषा देवी के सहित ग्रामीण चन्द्रिका पासवान, जनार्दन रावत, राखी देवी के अलावे कई लोग उपस्थित थे।
गिद्धौर | 10/08/2017, गुरुवार