12 अगस्त से लगातार 4 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, महीने के अंत में भी 3 छुट्टियाँ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 11 अगस्त 2017

12 अगस्त से लगातार 4 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, महीने के अंत में भी 3 छुट्टियाँ

Gidhaur.com  |   अगले 4 दिनों तक सभी बैंकों में ताला लटका रहेगा। दरअसल 12 अगस्त को महीने के दूसरे शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे वहीं 13 अगस्त को रविवार है। पुनः 14 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने की वजह से बैंकों में लगातार छुट्टियां रहेंगी। इस दौरान ATM भी पूरी तरह साथ नहीं देंगे क्योंकि गिद्धौर सहित जिलेभर के एटीएम की स्थिति पहले से ही बदहाल है। कई एटीएम तो अक्सर बंद ही रहते हैं, जो खुले रहते हैं उसमें भी पैसे नहीं होते। इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस प्रकार बैंककर्मियों को जहां चार दिनों तक लगातार छुट्टियों की सौगात मिलेगी, वहीं आम नागरिकों को परेशानी हो सकती है। हालांकि सरकार ये चाहती है कि लोग अपना अधिकतर काम ऑनलाइन करें, लेकिन सभी प्रकार की खरीदारी ऑनलाइन संभव नहीं है।  

इसके अलावा अगस्त माह में बैंक कर्मचारियों के लिए छुट्टियों की कमी नहीं है। इस माह के अंत में फिर 3 दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी है 26 अगस्त को महीने का अंतिम शनिवार और 27 को रविवार होने की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 
दूसरी ओर, बैंक कर्मचारी संघ ने पूरे देश में 22 अगस्त को हड़ताल करने का फैसला किया है। यह हड़ताल निजीकरण और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के खिलाफ किया जा रहा है। इसके साथ ही, बैंक कर्मचारियों की कुछ और भी मांगें हैं, जिसके चलते 22 अगस्त को इस देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। इस बात की जानकारी खुद बैंक कर्मचारी संघ के ही एक नेता ने दी है।

Gidhaur.com    |    11/08/2017, शुक्रवार 

Post Top Ad -